अमेरिका गॉट टैलेंट का नाम तो आपने सुना ही होगा यह दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो है जिसमें आपको कुछ अलग परफॉर्म करना होता है|
इस रियलिटी शो में पाकिस्तान के एक लड़के ने एक बॉलीवुड गाने पर डांस किया जो की रितिक रोशन की मूवी कहो ना प्यार है का गाना था ताजुब की बात तो यह है|
इस पाकिस्तानी लड़के ने केवल रितिक रोशन का एक स्टेप किया जिससे अमेरिका गॉट टैलेंट की पूरी टीम इंप्रेस हो गई और उस लड़के को प्राइज में मिला इससे पता चलता है पाकिस्तान में भी हमारे बॉलीवुड गानों की बहुत बड़ी धूम है|
बॉलीवुड में कई अभिनेत्री आती हैं और कोई सुपरस्टार भी बन जाती है आज हम आपको ऐसी एक अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने दौर में बॉलीवुड में अपना अच्छा नाम कमाया लेकिन अंडरवर्ल्ड के डर से उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया और अचानक से गायब हो गई|
हम बात कर रहे हैं साक्षी शिवानंद की 90 के दशक के बहुत अच्छी अभिनेत्रियों में से थी जिन्होंने सुनील शेट्टी, विनोद खन्ना जैसे कलाकारों के साथ काम किया है|
साक्षी शिवानंद बॉलीवुड में अपना अच्छा नाम कमाने में लगी थी कि अचानक से उनके पास अंडरवर्ल्ड से कॉल आने लगे और वह उन फोन कॉल से इतना डर गई कि उन्होंने बॉलीवुड जगत छोड़ दिया और अचानक से गायब ही हो गई|
साक्षी ने लंबे समय बाद साउथ की पिक्चरों में काम करना शुरू किया और साउथ में भी उन्होंने काफी अच्छा नाम कमाया साउथ फिल्म में उन्होंने नागार्जुन, मोहन बाबू व अन्य कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और अभी वह साउथ की पिक्चरों की शान बानी हुई हैं और अच्छा नाम और पैसा कमा रही हैं|
सिने जगत में कई तरह के अभिनेता और विलन है पर कहीं खलनायक भी हैं आज हम बात करेंगे ऐसे ही खलनायक के बारे में जिन्होंने 90 के दशक में लगभग सभी पिक्चरों पर छाप छोड़ी जो की सलमान खान, शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं|
जी हां आज हम बात कर रहे हैं विभिन्न प्रकार के गेविन पैकार्ड की जो बॉडी बिल्डिंग चैंपियन रह चुके हैं और सलमान खान सुनील शेट्टी अक्षय कुमार जैसे बड़े नेताओं के बॉडीबिल्डिंग ट्रेनिंग रह चुका है|
उन्होंने आखरी बार सलमान खान की मूवी जलवा में काम किया उसके बाद होने सांस लेने में परेशानी होने लगे और जब यह ज्यादा बढ़ी तो 18 मई 2012 को उनका निधन हो गया|
ताजुब की बात तो यह है की अंतिम संस्कार पर भी सिने जगत की कोई हस्ती मौजूद नहीं हुई जैसे कि उनका कभी बॉलीवुड में नाम ही नहीं था|
मुम्बई। इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों सोनू सॉन्ग ने जबरदस्त गदर मचाया हुआ है। यह गाना भारत में अलग-अलग बोलियों में वायरल होने के बाद अब सरहद पार करके पाकिस्तान पहुंच गया है।
इस गीत के बारे में सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं, कोई कहता है कि मराठी से आया तो कोई कहता है गुजराती से आया है। सच है कि इस सॉन्ग ने पूरे एशिया में तहलका मचाया हुआ है।
भारत में यह गाना अलग-अलग बोलियों में वायरल होने के बाद अब सरहद पार पाकिस्तान में भी धूम मचा रहा है। पड़ोसी देश में भी इस गाने का अलग वर्जन बना लिया गया है। जो कि वहां की सियासी उठापटक पर चुटकी लेता है। पाकिस्तान में सोनू सॉन्ग का वर्जन कराची वाइज ग्रुप ने बनाया है। पाकिस्तान में इस सॉन्ग के जरिए नवाज शरीफ और इमरान ख़ान पर चुटकियां ली गई हैं। यह गाना शुरू होता है, ‘इम्मू हमें तुझ पे भरोसा सही था’ से।
बताया जा रहा है कि मंसूर कुरैशी और उनके कुछ दोस्तों ने 2014 में यह ग्रुप बनाया था। मंसूर का कहना है कि ये ग्रुप सोशल मीडिया के ट्रेंड्स पर नजर रखते हुए मजेदार चीजें बनाकर पेश करता है। इस बार सोनू सॉन्ग की धूम मची है तो इसी की धुन पर पाकिस्तान के राजनीतिक हालात को गीत में बयां किया है।
बतादें कि इन दिनों सोनू सॉन्ग ने यूट्यूब से लेकर पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। दीगर बात यह है कि अब तक वायरल चीजों को लोग हूबहू शेयर करते थे या रिपीट सुनते रहते थे लेकिन इस सॉन्ग के फैन्स तो अब खुद अपने वर्जन बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने लगे हैं।
मूल गाना मराठी में माना जा रहा है लेकिन यूट्यूब पर इसके हिंदी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, मारवाड़ी आदि भाषाओं में वर्जन आ चुके हैं। आप भी देखिए और सुनिए।
Hot News Update: देखिये यह ऐसी जगह है जहा 10 रुपए में लड़कियों की बोली लगती है और स्टाम्प किया जाता है ऐसी छोटी छोटी जगह पर लड़कियों को सस्ते में बेचा जाता है देखिये आखिर यह कौनसी जगह है जहा लड़कियों की कोई कीमत नहीं देखिये वीडियो |
Hot News Update: देखिये इस लड़की को जो भी देता था शराब के लिए नौता यह लड़की शराब के लालच में पहुंच जाती थी उसके साथ इसी लालच ने लड़की को एक दिन मरवा दिया लड़की को शराब पीला कर किया उससे धोका और कर दिया उसका मर्डर देखिये वीडियो |
Hot News Update: देखिये बॉलीवुड के शेर खान की मूवी तेरे नाम 2 जिसका था लोगो को सालो से इंतज़ार वो खत्म हुआ अब 2003 के बाद आ रही है सलमान खान की तेरे नाम का दूसरा भाग तेरे नाम 2 का ट्रेलर लांच हुआ 2017 में देखिये वीडियो |
Hot News Update: देखियेबाल अभिनेत्री तरुणी सचदेव की नेपाल में विमान दुर्घटना मौत हो गई । जब वह पांच साल से ज्यादा समय में ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश कर रही थी तो तरुनी सचदेव ने एक दिन नायिका बनने का सपना देखा। “चाचा, मैं आपकी फिल्म में नायिका की भूमिका करना चाहता हूं,” तारूनी ने निर्देशक विनयन को बताया कि उन्होंने 2004 में फिल्मों में पेश किया था। लेकिन वह नेपाल में सोमवार को विमान दुर्घटना उसकी मौत हो गई |
Hot News Update: देखिये यह दुनिया की ऐसी अनोखी जगह है जहाँ टीचर कपडे उतार कर अपने क्लास के बच्चो को पढ़ाती है जीव विज्ञान आप भी देख सकते है इस टीचर का पढ़ाने का अंदाज़ जो है बिलकुल सबसे अलग जिसको देख कर बच्चे करते है पसंद देखिये वीडियो |
Hot News Update: देखिये एक काम कर रहे आदमी ने एक वर्षीय बच्चा को बचाने के लिए बहुमंजिला भवन की 12 वीं मंजिल तक चढ़ गया और बच्चे को पाइप से निचे उतार लाया यह आदमी मुंबई के स्पाइडर मैन नाम से जाना गया देखिये कैसे बचाई बच्चे की जान देखिये वीडियो |