संजय दत्त के साथ फिर काम करेंगे सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी एक बार फिर संजय दत्त के साथ काम करते नजर आयेंगे। सुनील शेट्टी और संजय दत्त एक बार फिर साथ में एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं। लंबे अरसे के बाद सुनील शेट्टी और संजय दत्त साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म को समीर कार्णिक निर्देशित कर रहे हैं। सुनील शेट्टी ने कहा, “मुझे खुशी है कि बाबा और मैं इतने सालों के बाद किसी फिल्म के लिए एक साथ आ रहे हैं। हम इस फिल्म में अपनी उम्र का किरदार निभा रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट बहुत शानदार है। दर्शकों ने हमें अभी तक माचो रोल में देखा है। इस बार हम कॉमेडी रोल में सबके सामने आ रहे हैं।

जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में काम करेगी आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में काम करती नजर आयेंगी। आलिया भट्ट ने एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर के साथ काम किया है। आलिया भट्ट ने एक और तेलुगु फिल्म साइन कर ली है। ‘आरआरआर’ के बाद जूनियर एनटीआर और आलिया में भी काफी अच्छी दोस्ती हो गई है।

बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आयेंगी।इस फिल्म को कोरताला शिवा निर्देशित कर रहे हैं। शिवा जूनियर एनटीआर के दोस्त हैं। इससे पहले दोनों ने साथ में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जनता गैराज’ में काम किया है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को जरूर देखें।

रिलीज़ हुआ बधाई दो मूवी का Title Track song | Movie Trailer

दोस्तों जैसा की आप जानते है राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म “Badhaai Do” movie फरवरी में रिलीज़ होने वाली है और इस मूवी का trailer भी रिलीज़ हो चूका है। और अभी थोड़े दिन पहले इस मूवी का Title track song भी आ चूका है। इस मूवी का Title Song देखने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।

लोगों को बेहद पसंद आयेगी ‘मझधार’ : मनोज टाइगर

भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने चरित्र अभिनेता मनोज टाइगर का कहना है कि उनकी निर्देशित फिल्म ‘मझधार’ दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री पाखी हेगड़े इन दिनों उत्तर प्रदेश में आने वाली फिल्म ‘मझधार’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को मनोज टाइगर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मनोज टाइगर ने कहा, “फ़िल्म मझधार क्लासिक है।जो तस्वीरें वायरल है, वह रोमांस सीक्वेंस है। कहानी तो अभी ओपन नहीं कर सकता, लेकिन ये जरूर कहूंगा कि फ़िल्म बेहतरीन है। हमारी कंपनी मिनी लाइव का प्रयास है कि हम अच्छे और क्वालिटी बेस्ड फिल्में लेकर आएं। इस क्रम में मिनी लाइव आने वाले दिनों में मई से पहले 8 से 10 फिल्मों का निर्माण करेगी। हम लोग बहुत अलग विषय पर फिल्में बना रहे हैं।”

Video: ‘चकदा एक्सप्रेस’ से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी अनुष्का शर्मा

HOT NEWS UPDATE: Anushka Sharma की upcoming movie चकदा एक्सप्रेस का trailer release हो चूका है, जिसमे अनुष्का शर्मा क्रिकेट खेलते नज़र आएंगी, जानने के लिए दिखिए यह वीडियो।

ABCD 3 में फिर से नजर आएँगे वरुण और श्रद्धा | Bollywood News

HOT NEWS UPDATE: जल्द ही बॉलीवुड पर्दे पर abcd 3 लॉन्च होने वाली हैं| जिसकी तैयारी में श्रद्धा और वरुण धवन शूटिंग के लिए लगे हुए हैं| पूरी खबर जानने के लिए उपर दिखाया गया वीडियो जरूर देखें|

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें  “Hardik Pandya और K.L. Rahul के साथ Koffee With Karan में पंगा हो गया”

 

देखिये कटरीना कैफ का यह नया हॉट और स्टनिंग लुक

HOT NEWS UPDATE: देखिये कटरीना कैफ का यह नया हॉट और स्टनिंग लुक| वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें|

वहीँ दूसरी  वीडियो में देखें DHOOM 2 का यह शानदार सीन-