राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास, मिठाई खिलाकर मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न |

लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल को मंजूरी मिल गई | अब इस बिल को राष्ट्रपति को भेजा जाएगा \ राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाएगा | कानून के तहत तीन तलाक देने पर तीन साल तक की सजा और जुर्माना लगाया जाएगा |राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद जयपुर में मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया | राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम ‘सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास’ में भरोसा करते हैं और इसमें हम वोटों के नफा नुकसान पर ध्यान नहीं देंगे और सबके विकास के लिए आगे बढ़ेंगे और उन्हें (मुस्लिम समाज को) पीछे नहीं छोड़ेंगे |

तीन तलाक बिल: 15 अगस्त से पहले मुस्लिम महिलाओं का ‘आजादी दिवस’ |

आज देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए बेहद अहम दिन है | अगर ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा से पास हो गया तो मुस्लिम महिलाओं के लिए आज का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा | 2 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को गैर-कानूनी ठहराया था, लेकिन इसके बावजूद 500 से ज़्यादा महिलाओं को ट्रिपल तलाक का शिकार होना पड़ा | न तलाक बिल पर चर्चा के लिए राज्यसभा में चार घंटे का समय तय हुआ है, इसके बाद बिल पर वोटिंग होगी | सरकार के पास उच्च सदन में बहुमत नहीं है, इसलिए देखना होगा कि बिल पास होता है या एक बार फिर अटक जाता है |