तबलीगी जमात के समर्थको को रेसलर बबीता फोगाट का धमाकेदार जवाब।

HOT NEWS UPDATE: तबलीगी जमात के समर्थको को रेसलर बबीता फोगाट ने धमाकेदार जवाब दिया है। गौरतलब है की बबिता के ट्वीट के बाद उनके पास व्हाट्सप और फेसबुक पर गंदे कमेन्ट्स आने लगे है जिनका डटकर सामना करते हुए बबिता ने उनको करारा जवाब इस वीडियो में दिया है। देखिये ये वीडियो।

दिल्ली में निज़मुद्दीन जमात में इटली के नागरिक भी थे।

HOT NEWS UPDATE:Nizamuddin Markaz: मामले का इटली कनेक्शन सामने आया है। मरकज में इटली का भी एक नागरिक पाया गया है। बता दें कि राजधानी Delhi के हजरत Nizamuddin स्थित मरकज में 8 से 10 तारीख तक Tablighi Jamaat में हिस्सा लेने के लिए दो हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों और विदेश से कुल 1830 लोग मरकज में शामिल हुए।