सौर तूफान क्या है ? पृथ्वी कैसे बचती है सौर तूफान से।

HOT NEWS UPDATE:ब्रह्मांड में हमारी पृथ्वी बेहद छोटी सी है, फिर भी हमारी पृथ्वी पर तीन सौ किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अधिक तेज तूफ़ान आ जाते है, ब्रहस्पति ग्रह हमारी पृथ्वी से तेरह सौ गुणा बढ़ा है ब्रहस्पति पर आने वाले तुफानो की गति हजारो किलोमीटर प्रति घंटा होती है, वहीं सूर्य पृथ्वी से तेरह लाख गुणा बढ़ा है तो सूर्य पर चलने वाले तुफानो की गति क्या होगी, वैसे तो हमारी धरती और सूर्य का रिश्ता बेजोड़ है।

Aditya-L1 से सूरज की जासूसी करेगा इसरो, मिशन लॉन्चिंग को लेकर दिन रात जुटे वैज्ञानिक।

HOT NEWS UPDATE:Aditya or Aditya-L1 is a spacecraft mission to study the Sun। It has been designed and will be built in collaboration between the Indian Space Research Organisation and various Indian research institutes। It is planned to be launched by the end of 2020. It is India’s first solar mission।

NASA ने किया एक और हैरतअंगेज़ काम चला सूरज को छूने ।

HOT NEWS UPDATE: नासा दुनिया में नए अविष्कारों के लिए जाना जाता है जिसमे उसने एक और नया इजाफा कर लिया है । नासा अब सूरज पर अपना एक रोबोटिक्स यान भेजने की योजना बना रहा है जो की सूरज के इतने समीप जाएगा जहाँ आज तक कोई नहीं गया है । क्या नासा का यान सूरज की गर्मी और रेडिएशन को झेल पाएगा देखिये इस वीडियो में ।

क्या होगा अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो?

HOT NEWS UPDATE: आज इस वीडियो में हम आपको बताएंगे की क्या हो अगर पृथ्वी सूर्य के चारो और घूमना बंद कर दे तो| जानने के लिए उपर दिखाया गया वीडियो जरूर देखें|

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें “क्या होता जब चांद पर गए सभी यात्री मर जाते”

दूसरे ग्रहो से सूर्य कैसा दिखता हैं? | Sun From Other Planets

HOT NEWS UPDATE: आज इस वीडियो में हम आपको बताएंगे दूसरे ग्रहो से सूर्य कैसा दिखता हैं? जानने के लिए उपर दिखाया गया वीडियो जरूर देखें|

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें “तो ये मिला हमें समुद्र की गहराई में”

अगर सूरज गायब हुआ तो? || What Will Happen If the Sun Vanishes

HOT NEWS UPDATE: आज इस वीडियो में हम आपको बताएंगे की क्या होगा अगर सूरज गायब हो जाए तो? वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें-

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें  पृथ्वी के नीचे क्या हैं ? (what is below the earth?)

 

तारे टिमटिमाते क्यों हैं? || Why stars twinkle?

HOT NEWS UPDATE:आसमान में तारों को निहारना भला किसे अच्छा नहीं लगता होगा लेकिन अगर आपको भी यही लगता है कि तारे हमेशा चमकने की बजाये थोड़ी-थोड़ी देर में चमकते हैं तो ये सच नहीं है। असल में तारे हर समय प्रकाशमान होते हैं और तारे टिमटिमाते हुए दिखने का भी एक कारण है। तारों से निकलने वाली रोशनी को हमारी आँखों तक पहुँचने के लिए बहुत लम्बा सफर तय करना पड़ता है। इसे वायुमंडल में मौजूद अवरोधों को पार करना होता है और इसी वजह से तारों की रोशनी रास्ते में विचलित होती रहती है। वायुमंडल में मौजूद हवा की बहुत-सी परतें इस रोशनी के मार्ग को बदलती रहती है जिसकी वजह से तारों की रोशनी कभी हमारी नजरों के सामने आ जाती है और कभी गायब हो जाती है। यही कारण है कि हमेशा एक समान तरीके से चमकने वाले तारे टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें-

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें ऐसे सवाल जिनका जवाब आपके लिए जानना जरुरी हैं-

 

HOT NEWS || अगर हमें भगवान ने बनाया तो फिर भगवान को किसने बनाया || जानने लिए देखिये ये वीडियो

HOT NEWS UPDATE: दोस्तों विज्ञानं कहता है ,ब्रम्हांड या जीवन का निर्माण अपने आप हुआ है। मतलब अगर विज्ञानं की मानी जाये तो सृष्टि या ब्रम्हांड के निर्माण में भगवान् की कोई भूमिका नहीं है। असल में भगवान् है या नही ये एक ऐसी बहस है जिसका कोई अंत नही है ना ही भगवान् को प्रमाणित किया जा सकता|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो