भूटान दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी का हुआ भव्य स्वागत । आखिर क्यों भूटान गए है मोदी ।

HOT NEWS UPDATE: भूटान के दौरे पर पीएम मोदी, सरकार ने रेड कार्पेट वेलकम किया, जनता ने सड़क के किनारे खड़े होकर उनकी जय जयकार लगायी । पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक से भेंट करेंगे । आखिर क्यों भूटान गए है मोदी देखिये इस वीडियो में ।

पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से चंद्रयान 2 के सफलता पर ये बोले|

एक ऐसा मंच, जहां भारत के इतिहास से लेकर वर्तमान तक, देश के रक्षक जवानों से लेकर आज़ादी तक, तिरंगे से लेकर राजनीतिक नेतृत्व तक और व्यक्तिगत अधिकारों से लेकर राष्ट्र कर्तव्यों तक यानि भारत से लेकर भारत तक, जन जन से बनते भारत तक जो देश को जानना चाहिए, वो सब कुछ देश के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। एक भारतीय होने के नाते किसी के भी मन में उठते हर सवाल का होगा एक जवाब – निर्भीक, निडर भारत तक।