Nirbhaya Case:दोषी Pawan के बाद Mukesh की याचिका भी SC से खारीज।

HOT NEWS UPDATE:Nirbhaya Case के चारों दोषी फांसी से बचने के लिए हाथ पांव मार रहे हैं। लेकिन एक के बाद एक उनके ये सारे पैतरें फेल होते जा रहे हैं। Supree Court में पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोषी Pawan की याचिका खारीज हुई फिर दोषी Mukesh की।वहीं सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक झटके लगने के बाद पवन के वकील एपी सिंह भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं जो अभी भी चारों दोषियों को फांसी से बचाने के लिए नई-नई दलीलें दे रहे हैं।

तीसरी बार फिर से टली Nirbhaya के दोषियों की फांसी।

HOT NEWS UPDATE:निर्भया केस के चारों दोषियों को कल फांसी नहीं होगी. तीसरी बार दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लग गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने कल होने वाली फांसी पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति के सामने आज दया याचिका दाखिल की है और इसी के मद्देनजर फांसी पर रोक लगाई गई है।