भगवान कृष्णा का यह भजन हो रहा है वायरल । अच्युतम केशवं |

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी वल्लभं । कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं। अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी वल्लभं कौन कहता है भगवान खाते नहीं, बेर शबरी के जैसे खिलते नहीं ।

अपने MIND को शांत कैसे करें? | Sandeep maheshwari

HOT NEWS UPDATE: इंसान की सबसे बड़ी ताकत ब्रेन होता हैं लेकिन सबसे बड़ी कमजोरी भी ब्रेन हैं। इंसान को खुश या दुखी सिर्फ उसकी सोच रखती हैं। इंसानी जीवन में कई उतार चड़ाव आते हैं लेकिन उसे संभालना इंसान के हाथ में ही होता हैं। आज इस वीडियो में हम आपको बताएंगे की आप किस तरफ बड़ी से बड़ी परेशानी में खुश रहने के लिए MIND को शांत रखें। वीडियो देखने के लिए स्क्रीन को उपर की तरफ स्लाइड करें-

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें “FOCUS, जुनून की आग जलाने वाला वीडियो”

 

Heart VS Mind | Sandeep Maheshwari Motivational Video

HOT NEWS UPDATE: आज इस वीडियो में हम आपको संदीप माहेश्वरी की एक ऐसी वीडियो दिखाएंगे जिससे देखने के बाद आपके सोचने में अच्छा बदलाव आएगा| वीडियो देखने के लिए स्क्रीन को उपर की तरफ स्लाइड करें|

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें “जब एक लडके ने दिया Sandeep Maheshwari को धोख़ा”

 

मन शांत रखने के 10 सूत्र | THIS THINGS KEEP YOUR MIND COOL

HOT NEWS UPDATE:  क्या आप तनाव में अथवा अप्रसन्न हैं? क्या आपको शान्त होने की आवश्यकता है? अपने मन को साध लेने और शान्त करने पर आप आराम का अहसास करेंगे और अपने आप को हर वक्त कार्य करने के लिए तैयार पाएंगे, और ऐसा करना आसान है। वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें-

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें मन और आत्मा क्या हैं?

RELATIONSHIP TIPS – अगर आपकी भी अपने पति या पत्नी से लड़ाइयाँ होती है तो जरूर देखे यह वीडियो

HOT NEWS UPDATE : अक्सर देखा गया है कि पति और पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातो पर लड़ाइयाँ होती है और कभी कभी तो बात तलाक तक पहुंच जाती है, इस वीडियो म बताया गया है कि अगर पति पत्नी के बीच लड़ाइयाँ चलती रहते हो तो उन्हें सूझ-भुज से काम लेना चाहिए, एक दूसरे को समझना चाहिए।

HOT NEWS UPDATE : सफल आदमी बनने के वह 10 नियम कौनसे है || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

HOT NEWS UPDATE : कभी भी खली न बैठे कुछ न कुछ करते रहिये, कभी भी ये मत दिखाइए की बस में ही ये काम कर सकता हू, हमेशा खुश रहिये, हमशा अपने काम को लेकर ईमानदार रहिये|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE