माधुरी दीक्षित की द फेम गेम का ट्रेलर सीरीज

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की आने वाली वेबसीरीज ‘द फेम गेम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

माधुरी दीक्षित ‘द फेम गेम’ से डिजिटल डेब्यू कर रही है। ‘द फेम गेम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बात की जानकारी माधुरी ने ‘द फेम गेम’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी है। बेजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली के निर्देशन में बनी यह सीरीज 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रीलीज होगी।

माधुरी ने सीरीज का ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “सुना था स्टारडम एक पल में गायब हो सकती है पर एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए वो कभी नहीं सुना था। अपनी ‘परफेक्ट’ लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्द।”

बताया जा रहा है कि ‘द फेम गेम’ की कहानी एक फिक्शन है। यह वेबसीरीज अभिनेत्री अनामिका आंनद के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज को धर्मा प्रोडक्शन के डिजिटल वेंचर धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। माधुरी दीक्षित के अलावा ‘द फेम गेम’ में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी नजर आएंगी।

हम आपके है कौन की 25 एनिवर्सरी पर सलमान और माधुरी दिखे साथ ।

हम आपके है कौन  की 25 एनिवर्सरी पर सलमान और माधुरी दिखे साथ । दोनों अपने टाइम के सुपर स्टार है और अभी भी है । जब दोनों सेलिब्रेशन के समय साथ आये तो वहां दर्शको की भीड़ लग गयी । आप भी देखिये ये वीडियो ।

माधुरी दीक्षित ने सिखाया वरुण और आलिया को डांस

HOT NEWS UPDATE: इस वीडियो में आप देखने माधुरी दीक्षित को आलिया और वरुण को डांस मूव सिखाते हुए| वीडियो देखने के लिए स्क्रीन को उपर की तरफ स्लाइड करें|

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें “Bollwood Celebrities Who Cheated First Lovers”

 

माधुरी दीक्षित हॉट एंड ग्लैमरस लुक | Madhuri Dixit Hot

HOT NEWS UPDATE: आज इस वीडियो में हम आपको माधुरी दीक्षित के कुछ हॉट और रोमांटिक सीन दिखाएंगे| वीडियो देखने के लिए स्क्रीन को उपर की तरफ स्लाइड करें||

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें

माधुरी दीक्षित ने सबके सामने करा हॉट डांस, देखें वीडियो

HOT NEWS UPDATE: माधुरी दीक्षित ने सबके सामने करा हॉट डांस, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: इस हॉट कलाकार ने लगाए देशी ठुमके, देख नजर नहीं हटा पाएंगे|

दूसरी वीडियो में देखें माधुरी दीक्षित की फेमिली-

इस लड़की ने किया शादी में ऐसा डांस की सब देखते ही रह गए

HOT NEWS UPDATE : इस वीडियो में एक लड़की कमाल का डांस करते हुए दिखाई दे रही है, यह लड़की शादी में डांस कर रही है और बहुत ही शानदार डांस करते हुए दिखाई दे रही है, इस लड़की ने डांस क्लास ज्वाइन करके डांस सीखा है।