माधुरी दीक्षित की द फेम गेम का ट्रेलर सीरीज

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की आने वाली वेबसीरीज ‘द फेम गेम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

माधुरी दीक्षित ‘द फेम गेम’ से डिजिटल डेब्यू कर रही है। ‘द फेम गेम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बात की जानकारी माधुरी ने ‘द फेम गेम’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी है। बेजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली के निर्देशन में बनी यह सीरीज 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रीलीज होगी।

माधुरी ने सीरीज का ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “सुना था स्टारडम एक पल में गायब हो सकती है पर एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए वो कभी नहीं सुना था। अपनी ‘परफेक्ट’ लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्द।”

बताया जा रहा है कि ‘द फेम गेम’ की कहानी एक फिक्शन है। यह वेबसीरीज अभिनेत्री अनामिका आंनद के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज को धर्मा प्रोडक्शन के डिजिटल वेंचर धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। माधुरी दीक्षित के अलावा ‘द फेम गेम’ में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी नजर आएंगी।