HOT NEWS UPDATE: उन्नाव रेप मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया है। वहीं, शशि सिंह को कोर्ट ने बरी कर दिया. सेंगर पर अपहरण और हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं।
Tag: Kuldeep sengar
उन्नाव केस: पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट रुलाने वाली, एक-एक सांस के लिए संघर्ष ।
पहले उन्नाव को लेकर राजनीति हुई , फिर उन्नाव की पीड़िता के साथ सड़क हादसे पर तूफान मचा | पीड़िता पहले भी दर्द में थी,आज भी दर्द में है | 42 घंटे से लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है | बहुत सारे लोग पीड़िता का दर्द बांटने के लिए अस्पताल तक जा रहे हैं लेकिन कोई मिल नहीं पा रहा है क्योंकि पीड़िता किसी से मिल नहीं सकती |42 घंटे से वो वेटिंलेटर पर है | एक एक सांस के लिए उसका संघर्ष चल रहा है | उसकी मेडिकल रिपोर्ट रुलाने वाली है |