विधायक कुलदीप सेंगर के निष्कासन पर बीजेपी में ऊहापोह की स्थिति ।

रेप और हत्या के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को बीजेपी से निकालने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है ।  दिल्ली में बीजेपी ने सेंगर को पार्टी से निकालने का ऐलान किया है, लेकिन यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि सेंगर को पार्टी से सस्पेंड किया गया है । बता दें कि कुलदीप सेंगर उन्नाव रेप मामले में आरोपी है ।

उन्नाव केस: पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट रुलाने वाली, एक-एक सांस के लिए संघर्ष ।

पहले उन्नाव को लेकर राजनीति हुई , फिर उन्नाव की पीड़िता के साथ सड़क हादसे पर तूफान मचा | पीड़िता पहले भी दर्द में थी,आज भी दर्द में है | 42 घंटे से लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है | बहुत सारे लोग पीड़िता का दर्द बांटने के लिए अस्पताल तक जा रहे हैं लेकिन कोई मिल नहीं पा रहा है क्योंकि पीड़िता किसी से मिल नहीं सकती |42 घंटे से वो वेटिंलेटर पर है | एक एक सांस के लिए उसका संघर्ष चल रहा है | उसकी मेडिकल रिपोर्ट रुलाने वाली है |