कर्नाटक में बहुमत से आई बीजेपी, पक्ष में 106 और विपक्ष में पड़े 100 वोट |

कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है । कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा आज बहुमत परीक्षण से पहले मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे । भगवान का आशीर्वाद काम आया और येदुरप्पा सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया । साथ ही 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने वाले स्पीकर के आर रमेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । 17 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद, 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में सीटों की संख्या 207 हो गई थी । बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था, बहुमत परीक्षण में बीजेपी को 106 और विपक्ष को 100 वोट मिले।

Karnataka में Kumaraswamy सरकार गिरी | 99 के फेर मे फँसी

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित करने में नाकामयाब रही | विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में कुमारस्‍वामी के विपक्ष में 105 वोट पड़े. और पक्ष में 99 वोट पड़े | गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में मौजूदा आंकड़ा देखें तो बीजेपी के पास 105, कांग्रेस 65, जेडीएस 34, बसपा 1, निर्दलीय 2 और 17 विधायक बागी हैं | जबकि एक सदस्य नामित है|