Donald Trump का बड़ा बयान-Iran कभी न्यूक्लियर हथियार हासिल नहीं कर सकेगा, हम शांति के लिए तैयार हैं।

HOT NEWS UPDATE: तीसरे विश्व युद्ध की आहट में एक शांति की पुकार आयी है वो भी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की और से, डोनाल्ड ट्रम्प ने बयान दिया है की ईरान कभी न्यूक्लियर हथियार हासिल नहीं कर सकेगा, हम शांति के लिए तैयार हैं।

US Air Strike में मारा गया Major General Qasem Soleimani।

HOT NEWS UPDATE: America द्वारा Iraq की राजधानी Baghdad के Airport के पास हवाई हमला करवाया जिसमे Irani Major general Qassem Soleimani समेत 7 और लोगों को की जान गई। ये हमला rocket से किया गया था जिसमे मारे गए लोगों में ईरानी समर्थक सशस्त्र बल के डेप्युटी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस की भी मौत हो गई।