ISRO ने चन्द्रयान 2 को चन्द्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया ।

HOT NEWS UPDATE:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज यानी मंगलवार को Chandrayaan-2 ने चांद की पहली कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर लिया है। इसरो वैज्ञानिकों ने सुबह 8.30 से 9.30 बजे के बीच चंद्रयान-2 को चांद की कक्षा LBN#1 में प्रवेश कराया। इसके बाद 7 सितंबर को चंद्रयान-2 चाँद पर ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करेगा ।

चंद्रयान 2 ने पृथ्वी की कक्षा छोड़ी अब वो चाँद की तरफ जा रहा है ।

India’s ambitious lunar mission Chandrayaan 2 left the earth’s orbit today and is headed towards the moon after a crucial man oeuvre by the Indian Space Research Organisation । The satellite is another step closer to the moon after the “Trans Lunar Insertion (TLI) man oeuvre was carried out successfully at 2.21 am as planned”, the space agency said ।