HOT NEWS UPDATE:हलवाई जैसा दानेदार मोहनथाल बनाये बिना मावे के एक दम सही माप से। मोहन थाल बेसन मावा और ड्रायफ्रूट्स से बनने वाली एक पारम्परिक मिठाई है। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण जी को यह मिठाई बहुत प्रिय थी। इस मिठाई को बनाना बड़ा ही आसान है, तो आइये आज हम मोहन थाल मिठाई कैसे बनायें।