HOT NEWS UPDATE: Budget में Tax Slab बदला, अब दो की जगह पांच तरह के Tax Slab होंगे। पांच से साढ़े सात लाख तक की कमाई पर 10 फीसदी Tax. साढ़े सात से 10 लाख की कमाई पर अब 15 फीसदी टैक्स देना होगा पहले 5 लाख से 10 लाख तक 20 फीसदी टैक्स लगता था दस से साढ़े बारह लाख कमाई पर 20 फीसदी, साढ़े बारह से 15 लाख तक पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा।15 लाख से ज्यादा कमाई पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा, पहले 10 लाख से ज्यादा पर ही लगता था 30 फीसदी का टैक्स। बजट में इस साल से टैक्स छूट का विकल्प खत्म, लेकिन पुराने टैक्स स्लैब से टैक्स चुकाने का विकल्प भी इस साल बना रहेगा।
Tag: income tax
Income Tax पर CJI SA Bobde ने कहा, लोगों पर नहीं डाला जाना चाहिए tax का बोझ।
HOT NEWS UPDATE: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे ने आम बजट से पहले अहम बयान दिया है। टैक्स चोरी को अपराध और सामाजिक अन्याय बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों पर अधिक या मनमाना टैक्स लगाना भी समाज के प्रति अन्याय है।चीफ जस्टिस ने इसके लिए पुराने समय में प्रचलित टैक्स कानूनों का भी उदाहरण दिया। इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल के 79वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ने ये बातें कहीं।