ट्रंप के झूठे बयान पर पीएम मोदी का जवाब ना देना क्या कूटनीति है?

कश्मीर पर मध्यस्थता वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के झूठे बयान को लेकर लगातार दूसरे दिन संसद में विपक्ष का हंगामा | कांग्रेस के साथ विपक्ष ने पीएम मोदी से सदन में सफाई देने की मांग की | सरकार ने कहा जरूरत नहीं |कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी |कहा घोड़े के मुंह से सुनना चाहते हैं जवाब कांग्रेस ने कहा 2009 में बीजेपी ने शर्म-अल-शेख पर मनमोहन सिंह से जवाब मांगा था | तब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिया था|अब पीए मोदी दें जवाब  | विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा | मोदी ने कभी अमेरिका से मध्यस्थता की बात नहीं कही|

अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तानी PM इमरान खान का हुआ अपमान

इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मिलने वाशिंगटन पहुंचे हैं लेकिन उनके कदम रखते ही इमरान का अमेरिका में जबर्दस्त अपमान हो रहा है. इमरान एक देश के शासन प्रमुख हैं लेकिन हवाई अड्डे पर उनका सरकारी स्वागत सत्कार तक नहीं हुआ. मतलब ट्रंप ने इमरान के स्वागत के लिए किसी अधिकारी तक को नहीं भेजा. इमरान को हवाई अड्डे से मेट्रो ट्रेन लेकर होटल तक जाना पड़ा.