HOT NEWS UPDATE: घर कोई मेहमान आये आपको बाजार से ड्रिंक लाने की जरुरत नहीं है झट से गुलाब शरबत बनाये और सभी को पिलाए। गुलाब शरबत का लजीज और पौष्टिक स्वाद सभी को पसंद होता है। वैसे तो बाजार में बहुत से अलग तरह के ड्रिंक मिलते है लेकिन घर के शरबत का स्वाद ही कुछ और है। देखिये ये स्वादिष्ट शरबत बनांने की रेसिपी।