HOT NEWS UPDATE: हम आपको मिलाने जा रहे हैं दो खास लोगों से। एक शख्स दुनिया का सबसे छोटे कद का इंसान हैं जिसकी लंबाई सिर्फ 1.8 फीट है। दूसरी तरफ दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसेन हैं जो सवा आठ फीट लंबे हैं।
ब्रिटेन में हाउस हॉफ पार्लियामेंट के सामने गुरुवार को नेपाल के चंद्रा डांगी और तुर्की के सुल्तान कोसेन की मुलाकात हुई। यह पहली मुलाकात बेहद खास रही क्योंकि डांगी दुनिया के सबसे छोटे और कोसेन सबसे लंबे शख्स हैं। कोसेन किसान हैं और डांग भी एक छोटे से गांव में रहते हैं। उनके पांच भाई भी चार फीट से कम हैं।
तुर्की के 31 साल के कोसेन 8.23 फीट (251 सेमी) लंबे हैं, जबकि चंद्र बहादुर सिर्फ 54.6 सेमी (1.8 फीट) लंबे हैं। नेपाल के चंद्र बहादुर की उम्र 74 वर्ष है और उनका वजन मात्र 12 किलोग्राम है। गौर हो कि चंद्र बहादुर से पहले फिलीपीन के जुनरी बालाविंग (59.9 सेमी) दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति थे। वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें-
वहीँ दूसरी वीडियो में देखें दुनिया का सबसे तेज बच्चा-