लोगों को बेहद पसंद आयेगी ‘मझधार’ : मनोज टाइगर

भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने चरित्र अभिनेता मनोज टाइगर का कहना है कि उनकी निर्देशित फिल्म ‘मझधार’ दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री पाखी हेगड़े इन दिनों उत्तर प्रदेश में आने वाली फिल्म ‘मझधार’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को मनोज टाइगर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मनोज टाइगर ने कहा, “फ़िल्म मझधार क्लासिक है।जो तस्वीरें वायरल है, वह रोमांस सीक्वेंस है। कहानी तो अभी ओपन नहीं कर सकता, लेकिन ये जरूर कहूंगा कि फ़िल्म बेहतरीन है। हमारी कंपनी मिनी लाइव का प्रयास है कि हम अच्छे और क्वालिटी बेस्ड फिल्में लेकर आएं। इस क्रम में मिनी लाइव आने वाले दिनों में मई से पहले 8 से 10 फिल्मों का निर्माण करेगी। हम लोग बहुत अलग विषय पर फिल्में बना रहे हैं।”