आजम खान की विवादित टिप्पणी पर लोकसभा में हुआ जमकर हंगामा | नहीं मांगी माफी तो हो सकते हैं सस्पेंड |

कल लोकसभा में एसपी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने पीठासीन सभापति और बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की | इसके बाद बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और माफी की मांग की | आजम खान के बयान पर आज भी लोकसभा में हंगामा देखने को मिला | लोकसभा में बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी पार्टी लाइन से हटकर बयान को दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया | शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत कई दलों के नेताओं ने करीब एक घंटे तक सपा सदस्य की टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध जताया |

आजम खान की करतूत पर अखिलेश की सफाई |

बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर घिरे समाजवार्दी पार्टी के सांसद आजम खान को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है | उन्होंने कहा कि गुरुवार को संसद में अगर कुछ भी असंसदीय कहा गया हो तो कृपया उसे रिकॉर्ड से हटा दें, लेकिन देखें कि यूपी विधानसभा में क्या हो रहा है | यूपी विधानसभा में बीजेपी नेता किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं |

आजम खान बयान विवाद पर क्या बोलीं उनकी पत्नी तजीन फातिमा? देखिए

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान का विवादों से पुराना नाता रहा है | अपने बयान को लेकर आजम खान एक बार फिर बुरी तरह फंस गए हैं | लोकसभा में तीन तलाक बिल पर लोकसभा में चर्चा चल रही थी कि तभी आजम खान ने बीजेपी की सांसद रमा देवी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली |आजम की इस टिप्पणी के बाद लगातार लोगों की प्रतिक्रयाएं आ रही हैं | चारों ओर इसकी आलोचना हो रही है | भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आडवाणी ने आजम खान के बयान पर उनका सिर कलम करने की बात कही है | इस पर उनकी पत्नी तजीन फातिमा का कहना है कि आफ़ताब आडवाणी ने जो कहा वो बीजेपी की मानसिकता को बताता है |लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं |

यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जे के केस में आजम खान को कोर्ट से लगा बड़ा झटका देखिए |

रामपुर में जमीन कब्जा करने के चक्कर में भू माफिया घोषित समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है| जमीन कब्जाने के आरोप में रामपुर की एसडीएम कोर्ट ने आजम खान पर 3 करोड़ 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है| मौलाना मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी के लिए आजम पर जमीन हड़पने का आरोप है| कोर्ट ने जमीन से कब्जा छुड़ाने का आरोप लगाया है| जब तक जमीन कब्जा मुक्त नहीं होता तब तक 91 हजार भी आजम को हर महीने देंगे होंगे|