India vs Australia, 2nd ODI: ‏Virat Kohli dismissed by Adam Zampa for 7th time।

HOT NEWS UPDATE: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा के हाथों की कठपुतली बन गए हैं विराट कोहली।लगातार दूसरे मैच में जाम्पा ने विराट कोहली को अपनी जाल में फंसा लिया। ये वनडे क्रिकेट में कुल पांचवां मौका है, जब कोहली एडम जाम्पा के हाथों आउट हुए। इससे पहले वानखेड़े मुकाबले में भी एडम जाम्पा ने विराट कोहली को आउट किया था। राजकोट में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में जाम्पा की एक फुल लेंथ गेंद को कोहली ने पहले से पढ़ लिया था। लिहाजा, कोहली ने उठाकर स्ट्रेट की तरफ खेल दिया. गेंद हवा में काफी ज्यादा ऊँची उठ गयी. बाउंड्री पर खड़े एश्टन एगर ने कैच लपका।

India vs Australia, 2nd ODI : David Warner hails Jasprit Bumrah’s bowling skills।

HOT NEWS UPDATE: वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मैच में डेविड वॉर्नर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। वॉर्नर ने कप्तान आरोन फिंच के साथ 258 रनों की साझेदारी की। फिंच ने भी नाबाद 110 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।