India vs New Zealand, 3rd ODI : Virat Kohli blames fielding, bowling for Series loss।

HOT NEWS UPDATE: टी20 सीरीज में पटकने के बाद भारत का वनडे सीरीज में ही क्लीन स्वीप हो गया।न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से धो दिया। और ये 31 साल में पहला मौका था जब भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले गंवा दिए। इस हार से टीम इंडिया के कप्तान साहब काफी खफा नजर आए और उन्होंने तीसरा वनडे खत्म करने के बाद इशारों ही इशारों में भारतीय खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुना दी।

Hello