Sportswomen Of The Year: Dutee Chand ने इतनी तेज़ रफ़्तार में कैसे दौड़ती हैं।

HOT NEWS UPDATE:जब भी किसी स्प्रिंटर का ज़िक्र होता है तो उभरकर आती है एक लंबी कद-काठी वाली धावक की छवि, जो ट्रैक पर तेज़ी से दौड़ लगा रही है। भारत की पांच फ़ीट ग्यारह इंच की स्प्रिंटर दुती चंद को देखकर पहली नज़र में कह पाना मुश्किल है कि मौजूदा दौर में वो एशिया की सबसे तेज़ दौड़ने वाली महिला खिलाड़ी हैं। दुती मुस्कुराते हुए बताती हैं कि साथी खिलाड़ी उन्हें प्यार से ‘स्प्रिंट क्वीन’ कहते हैं।

Hello