Manjot Kalra gets two year ban for age fraud।

HOT NEWS UPDATE: उम्र धोखाधड़ी के मामले में टीम इंडिया के एक युवा क्रिकेटर पर दो साल का बैन लग गया है। मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी में दोषी पाए जाने के बाद दो साल का बैन लगाया गया है।अब दो साल तक मनजोत कालरा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं, इसके लपेटे में केकेआर के तेज गेंदबाज शिवम मावी पर भी गाज गिर सकती है। उनका नाम भी बीसीसीआई को आगे बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि कालरा पर एज ग्रुप टूर्नामेंट में दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है।

Hello