VIDEO: दुनिया के अंत की भविष्यवाणियां जरूर देखें

जीवन की रोज़मर्रा की समस्याओं के बीच एक बार फिर हाल ही में दुनिया तबाह होने की भविष्यवाणी की गई थी. इस भविष्यवाणी के मुताबिक, 29 जुलाई 2016 को पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी. End Time Prophecies नाम की संस्था की भविष्यवाणी के अनुसार, यह कहा गया था कि पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुवों के पलटने से इस आपदा की शुरुआत होगी और धरती से जीवन ख़त्म हो जाएगा. इससे पहले End Time Prophecies की एक और भविष्यवाणी में कहा गया था कि इस दिन एक उल्का पिंड धरती से टकरा जाएगा. हालांकि, नतीज़ा सबके सामने है कि वो तिथि बीत भी गई और हम हंसी-खुशी जीवन जी भी रहे हैं.

Hello