HOT NEWS UPDATE: रविवार को भारत ने समंदर में एक बड़ा मिसाइल टेस्ट किया है। परमाणु पनडुब्बी, अरिहंत पर तैनात किए जाने के लिए के-4 मिसाइल का टेस्ट आंध्रा प्रदेश के तट से सटे बंगाल की खाड़ी में किया गया। करीब 3500 किलोमीटर रेंज की ये मिसाइल न्यूक्लिर-वॉरहेड (यानी परमाणु बम) ले जाने में सक्षम है। पिछले अक्टूबर से अबतक के-4 मिसाइल का टेस्ट करीब चार बार खराब मौसम के चलते पर टल चुका था। लेकिन अब जाकर रविवार को टेस्ट हुआ।