परमाणु बम हमले से कैसे बचे?| How To Survive In a Nuclear Attack

HOT NEWS UPDATE: ब्रिटेन में पिंडार के नाम से एक सुरक्षित बंकर बना हुआ है, जहां किसी एटमी हमले की सूरत में सेना और सरकार के अधिकारी अपनी जान बचा सकें| एटमी जंग के दौरान और जंग के बाद मची तबाही के वक़्त भी यहां से तमाम सरकारी काम चलते रहेंगे| यहां सरकारी अमला और सैनिक महफ़ूज़ रहेंगे| लेकिन आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की क्या तैयारी है?

अमरीका के स्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रोफ़ेसर एलेक्स वालेरस्टाइन का कहना है कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को नागरिक सुरक्षा के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं| उन्हें बताया जा रहा है कि न्यूक्लियर हमला होने कि स्थिति में वो ख़ुद को कैसे सुरक्षित रखें|

और अधिक जानने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें-


वहीँ दूसरी वीडियो में देखें अगर भारत के पास परमाणु बम नहीं होता तो क्या होते भारत के हालात ?

Hello