कोरोना की जंग में भारत को 7 बड़ी कामयाबी, हर दिन बना रहा 2 लाख PPE किट।

HOT NEWS UPDATE:कोरोना की जंग जीतने के लिये भारत का हर जांबाज पूरी मुस्तैदी से खड़ा है। पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ जरूर बढ़ा है। लेकिन बाजी हिन्दुस्तान के हाथों में है। और जंग का रुख अब जीत की और मुड़ चुका है। आंकड़ों की डबलिंग रेट अब बढ़ कर 12 दिन से ज्यादा हो चुकी है। मतलब तुलनात्मक रूप से मरीज कम सामने आ रहे हैं।

Hello