आखिर कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? मॉडर्ना ने पेश की रिपोर्ट।
HOT NEWS UPDATE:अब तक 16,000 लोगों के लिये काल बन चुके कोरोना के कहर से हर तरफ हाहाकार है। ये कोविड 19 किसी को नहीं छोड़ रहा है। हर किसी की नजर इसके इलाज से जुड़े अपडेट है। दवा कब तक सामने आ जाएगी? क्या करें कि इस बीमारी से बच सकें?