4th Dimension | ऐसी दुनिया जिसे हम कभी देख नहीं सकते

HOT NEWS UPDATE: ऐसी दुनिया जिसे हम कभी देख नहीं सकते| वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें|

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें “पृथ्वी में जीवन की शुरुवात कैसे हुई थी

इस तरह होगा पृथ्वी का अंत, देख काप उठेंगे

शुद्र गृह यानि की एस्ट्रॉयड। पहले हम जानेंगे की शुद्र गृह क्या होता है और यहां कहा पर है। शुद्र गृह या एस्ट्रॉयड वो पत्थर हे जो ब्रमांड में घूम रहे है और जो की हमारे सौरमंडल के गृहों की भाति सूर्य की परिक्रमा करते हैं। वैसे तो यह पूरे ब्रमाण्ड में हैं पर हमारे सौरमंडल में यह मंगल और बृहस्पति गृह के बीच में एस्ट्रॉयड बेल्ट में पाए जाते हैं और जिसमें करोडों एस्ट्रॉयड हैं जो सूर्य कि परिक्रमा कर रहे हैं।

ऐसा ही एक एस्ट्रॉयड एपोफ़िस जो की माना जा रहा था की धरती से 2036 में टकराएगा जो की 300 मीटर चौडा था। यू तो इसका आकर पृथ्वी से काफी छोटा था पर अगर ये पृथ्वी से टकराता तो इतनी ऊर्जा पैदा होती जो की एटम बम से लगभग एक लाख गुना ज्यादा होती।

जो की पृथ्वी पर जीवन को नष्ट करने के लिए काफी थी। पर हमारे वैज्ञानिकों का अनुमान गलत गया और यह एस्ट्रॉयड 2013 में पृथ्वी के पास से निकल गया। FULL READ

Hello