HOT NEWS UPDATE: adjusted gross revenue (AGR) मामले में अपने आदेश का पालन न होने पर supreme court ने सख्त नाराजगी जताई है. कोर्ट ने सरकार की देनदारी न चुकाने वाली telecom कंपनियों को नोटिस जारी किया है। पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अदालत की अवमानना के लिए कार्रवाई की जाए। साथ ही, आदेश के अमल में बाधक सर्कुलर जारी करने वाले अधिकारी को जेल भेजने की धमकी दी है।