मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के बिल के पक्ष में दो विधायकों ने किया वोट

आज विपक्षी पार्टी बीजेपी को मध्यप्रदेश विधानसभा में बड़ा झटका लगा |बीजेपी के दो विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर विधानसभा में कमलनाथ सरकार के एक बिल के समर्थन में वोट किया |बिल के पक्ष में वोट करने वाले बीजेपी के दो विधायकों में शरद कोल और नारायण त्रिपाठी शामिल हैं |कोल शहडोल जिले के ब्यौहारी से और त्रिपाठी सतना जिले के मैहर से विधायक हैं |वोटिंग के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा | ”बीजेपी कहती है कि हमारी (कांग्रेस) सरकार अल्पमत में है और किसी भी दिन गिर सकती हैं|आज विधानसभा में मतदान (आपराधिक कानून संशोधन पर) हुआ और बीजेपी के दो विधायकों ने बिल के पक्ष में मतदान किए”|

Hello