भारत सरकार को मिला सोने का खजाना।Sonbhadra up Gold Mountain।

HOT NEWS UPDATE:भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया बनने की ओर अग्रसर है और इसका प्रमाण है यूपी के सोनभद्र में मिली सोने की खान। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) के अनुसार सोनभद्र के दो स्थानों पर करीब तीन हजार टन सोने का अयस्क मिला है। सोने के उत्खनन का रास्ता साफ होने से पहले खनिज निदेशालय जिओ टैगिंग करवा रहा है। जिओ टैगिंग के लिए शासन ने 7 सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम 22 फरवरी तक शासन को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद ब्लाकों की नीलामी की प्रक्रिया योगी सरकार द्वारा की जाएगी। वैज्ञानिकों को महुली में 2943.26 टन और सोन पहाड़ी में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार मिला है।

Hello