Soldier martyr of Bharatpur: Birthday पर पत्नी देने वाली थी सरप्राइज, उसी दिन आ गई शहादत की खबर।

HOT NEWS UPDATE: भरतपुर मे रहने वाला जवान सौरभ कटारा 26 नवम्बर को बहन की शादी के लिए गांव आया था। बहन की शादी के बाद आठ दिसम्बर को सौरभ और उसके बड़े भाई की शादी दो सगी बहनों से हुई। 16 दिस्मबर को सौरभ फिर से ड्यूटी पर चला गया। इस बार पत्नी ने सौरभ के जन्मदिन दिन सरप्राइज देने की तैयारी की थी। लेकिन जन्मदिन से दो दिन पहले शहादत की खबर ने पत्नी और पूरे परिवार को शॉक कर दिया।

Hello