Shah Faesal को Delhi Airport पर विदेश जाने से रोका, Kashmir भेज कर किया गया नजरबंद ।

Shah Faesal को दिल्ली  Airport पर रोका गया, Kashmir भेज कर किया गया नजरबंद । पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैसल को बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया । बताया जा रहा है कि शाह फैसल दिल्ली से विदेश के लिए रवाना होना चाहते थे । शाह फैसल को गिरफ्तार करके पुलिस ने कश्मीर भेज दिया है । साथ ही उन्हें उनके घर में नजरबंद भी कर दिया गया है । बता दें कि शाह फैसल ने कुछ महीनों पहले ही आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया था । इसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट नाम की पार्टी का गठन किया ।

Hello