निर्दलीय पूजा वर्मा बनी राजस्थान यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष 2019।

HOT NEWS UPDATE: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में लगातार चौथी बार निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है। इस बार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा निर्वाचित हुई। इस बार एनएसयूआई की बागी पूजा वर्मा ने एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को 676 मतों से हराया। पूजा को 3890 मत मिले जबकि उत्तम चौधरी को 3214 तथा एबीवीपी के अमित बडबडवाल को 2975 मत मिले।

Hello