लिंचिंग लेटर विवाद: 49 हस्तियों के विरोध में 61 दूसरी हस्तियों ने लिखा खुला खत |

अलग-अलग क्षेत्रों की 62 हस्तियों ने आज एक खुला खत लिखकर उन 49 बुद्धिजीवियों को जवाब दिया है | जिन्होंने मॉब लिंचिंग पर सरकार को घेरते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी | इन 49 बुद्धिजीवियों की लिस्ट में ज्यादातर लोग फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग थे | पीएम मोदी के समर्थन में उतरीं हस्तियों ने परसों लिखी इस चिट्ठी को एजेंडे के तहत मोदी सरकार का विरोध बताया है |

Hello