मॉब लिंचिंग: पीएम मोदी को पत्र लिखने के मामले में नेताओं ने एक-दूसरे पर साधा निशाना |

देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर 49 विख्यात लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है | इसके बाद से इस मसले पर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है |पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ के नेता इस मामले में एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं |शरद यादव ने इस मामले पर कहा है कि पढ़े-लिखे लोगों का बोलना जरूरी है | वहीं बीजेपी नेता सीपी ठाकुर ने कहा है कि मॉब लिंचिंग पर कानून बनना चाहिए | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग समाज के लिए अच्छी बात नहीं है | इसके साथ ही अन्य नेताओं ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की |

Hello