Karnataka में Kumaraswamy सरकार गिरी | 99 के फेर मे फँसी

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित करने में नाकामयाब रही | विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में कुमारस्‍वामी के विपक्ष में 105 वोट पड़े. और पक्ष में 99 वोट पड़े | गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में मौजूदा आंकड़ा देखें तो बीजेपी के पास 105, कांग्रेस 65, जेडीएस 34, बसपा 1, निर्दलीय 2 और 17 विधायक बागी हैं | जबकि एक सदस्य नामित है|

Hello