Jk Loan Hospital Jaipur Fire : जयपुर के अस्पताल में आग,25 बच्चों की जान पर बन आई |

शहर में बच्चों के सबसे बड़े जे के लोन अस्पताल में अलसुबह आईसीयू में लगे एसी में आग लग गई। आग के बाद वार्ड में धुआं ही धुआं भर गया है | जिसके बाद 25 बच्चों को इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया | 6 बच्चों को वेंटिलेटर सहित इमरजेंसी में शिफ्ट किया | आग के बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ बच्चों को गोद में लेकर भागा,ताकि बच्चों को बचाया जा सके | सभी बच्चों को अस्पताल की उपरी मंजिल पर बने नए आईसीयू रखा गया है |आग की सूचना पर मौके पर पांच दमकल पहुंची | दमकल की मदद से एसी में लगी आग पर काबू पाया । दमकल के साथ सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची | एसी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है । घटना के बाद से बच्चों के परिजनों में भी दहशत है । आपको बता दे इससे पहले एसएमएस अस्पताल में भी कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। मेडिकल स्टोर में दो बार आग लग चुकी है। वहीं एक बार आईसीयू में भी आग लग चुकी है। खास बात यह है कि मेडिकल स्टोर में आग लगने के पीछे घोटाले की भी बात सामने आ चुकी है ।

Hello