Jaipur Murder Case।रोहित ने ही करवाई थी पत्नी व बेटे की हत्या।

HOT NEWS UPDATE: राजस्थान के प्रतापनगर में मां बेटे की हत्या के बहुचर्चित मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने मृतका के पति एवं एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि मृतका श्वेेता तिवारी के पति रोहित ने आगरा के राजू उर्फ सौरभ को दस हजार रूपये देकर मां बेटे की हत्या करवाई थी। पुलिस ने कल कड़ी पूछताछ के बाद देर रात्रि दो बजे रोहित एवं हत्यारे राजू को गिरफ्तार कर लिया। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ>> क्लिक करे।

Hello