HOT NEWS UPDATE: मोबाइल एप्लीकेशन Instagram में Bois Locker Room नाम से चल रहा एक ग्रुप अब विवादों के घेरे में है। आरोप है कि इस यह ग्रुप में कुछ बच्चे लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक चैट करते थे और बिना इजाजत उनकी फोटो भी शेयर करते थे।कुछ लड़कों ने तो फोटो को एडिट कर उन पर अभद्र टिप्पणियां भी की हैं। देखिये इस रिपोर्ट में।