अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तानी PM इमरान खान का हुआ अपमान

इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मिलने वाशिंगटन पहुंचे हैं लेकिन उनके कदम रखते ही इमरान का अमेरिका में जबर्दस्त अपमान हो रहा है. इमरान एक देश के शासन प्रमुख हैं लेकिन हवाई अड्डे पर उनका सरकारी स्वागत सत्कार तक नहीं हुआ. मतलब ट्रंप ने इमरान के स्वागत के लिए किसी अधिकारी तक को नहीं भेजा. इमरान को हवाई अड्डे से मेट्रो ट्रेन लेकर होटल तक जाना पड़ा.

Hello