HOT NEWS UPDATE:19 फरवरी को श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में हुई। ayodhya में ram mandir कब बनेगा, कैसा बनेगा ? इस पर बहस जारी है। लेकिन ramlala अब तिरपाल यानी टेंट में नहीं रहेंगे.ayodhya जाने वाले लोग अब भगवान राम को मन भर कर देख पायेंगे। विहिप के नेता चंपत राय ट्रस्ट के महामंत्री होंगे। जबकि pm narendra modi के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा और भी कई फैसले लिए गए हैं। जानने के लिए देखिए ये वीडियो।