hot news update in the top video base portal of india visit hotnewsupdate.com

VIDEO: आनंद पाल फिर हुआ जेल से फरार

Hot News Update: राजस्थान के कुख्यात अपराधी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। दो गाड़ियों में भरकर आए उसके गुर्गों ने पहले फायरिंग की और उसे छुड़ाकर भगा ले गए। आनंदपाल डीडवाना में पेशी के बाद अजमेर लौट रहा था। यह वही आनंदपाल है जिसने कुछ माह पहले अपने विरोधियों को बीकानेर सेंट्रल जेल में गोलियों से छलनी कर दिया था. कई मामलों के अपराधी आनंद पाल सिंह की गुरुवार को डीडवाना कोर्ट में पेशी थी। आनंदपाल अजमेर जेल में बंद है। इसे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच डीडवाना कोर्ट लाया गया था। यहीं से पेशी के बाद जब वह लौट रहा था तो परबतसर के खोखर गांव के पास रास्ते में दो गाड़ियों में भरकर उसके गुर्गे पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान पुलिस के एक एसआई फूलचंद समेत पांच कांस्टेबल घायल हो गए.

Hello