Ajmer petrol pump accident | पेट्रोल पंप में घुसी बेकाबू एसयूवी

अजमेर के रेलवे हॉस्पिटल के समीप स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गंगवाल पेट्रोल पंप पर रविवार दोपहर भीषण हादसा होने से टल गया। एक बेकाबू एसयूवी तेज गति से आती हुई सीधे पेट्रोल पंप में आ घुसी। इस दौरान पंचर बना रहे तथा पेट्रोल पंप कर्मी को चपेट में ले लिया। एसयूवी की टक्कर से पंच की एक डीयू मशीन भी उखड गई। अभी आप केवल दुईघटना के बाद का वीडियो देख पा रहे है जो की नीचे दिया गया है अगले 30 मिनट में आपको दुर्घटना के दौरान CCTV का वीडियो यहीं मिलेगा।

Hello