आजम खान की विवादित टिप्पणी पर लोकसभा में हुआ जमकर हंगामा | नहीं मांगी माफी तो हो सकते हैं सस्पेंड |

कल लोकसभा में एसपी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने पीठासीन सभापति और बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की | इसके बाद बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और माफी की मांग की | आजम खान के बयान पर आज भी लोकसभा में हंगामा देखने को मिला | लोकसभा में बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी पार्टी लाइन से हटकर बयान को दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया | शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत कई दलों के नेताओं ने करीब एक घंटे तक सपा सदस्य की टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध जताया |

Hello