भारत के सामने पाक-अमेरिका सब फेल हो गए है । देखिये ये वीडियो ।

धारा 370 को खत्म करने के बाद वैश्विक बिरादरी को उकसाने का पाकिस्तान ने जमकर प्रयास किया । लेकिन किसी भी देश ने खुलकर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया । रुस, अमेरिका ने तो इस मसले पर एक तरह से भारत का ही साथ दिया । पाकिस्तान के चहेते चीन ने भी मुंह सिर्फ लद्दाख के लिए खोला । ये साबित करता है कि किस तरह से भारत का दबदबा दुनिया की पंचायत मे चलता है । भले ही पाकिस्तान जैसा बौना मुल्क सामने खड़ा हो या दुनिया का चौधरी अमेरिकी ।

Hello